Jalandhar: लूटपाट के 2 आरोपी गिरफ्तार, फोन सहित नगदी बरामद

Jalandhar: लूटपाट के 2 आरोपी गिरफ्तार, फोन सहित नगदी बरामद

जालंधर, ENS: थाना कैंट की पुलिस ने हाईवे पर लोगों से लूटपाट करने वाले 2 युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटा हुआ मोबाइल और एक हजार रुपए नगदी बरामद की है। गिरफ्तार अरोपियों की पहचान नूरमहल के रहने वाले राज कुमार और सतनाम उर्फ साहिल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन रिमांड पर लिया है। प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी नशे की पूर्ति के लिए लोगों को अपनी लूट का शिकार बनाते थे और लुटे हुए सामान को नशा तस्करों को बेच देते थे।

थाना कैंट के प्रभारी अमनदीप कंबोज ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई गुरदयाल सिंह को थाना सदर गांव कुकर पिंड के रहने वाले विक्की कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था कि पीछे से दो बाइक सवारी युवक उसके पास आकर रुके और एक युवक ने उसकी गर्दन पर तलवार रख दी और उसकी जेब से 2000 और एक मोबाइल लूट कर फरार हो गए इसके बाद उनकी टीम के एएसआई गुरदयाल हीरा ने जांच के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से छीना हुआ मोबाइल और ₹1000 नगदी बरामद कर ली है।