Jalandhar : UK  में हुई WPC चैंपियनशिप में मोहित दुग्गल ने जीता गोल्ड मेडल

Jalandhar : UK  में हुई WPC चैंपियनशिप में मोहित दुग्गल ने जीता गोल्ड मेडल

जालंधर : ब्रिटैन के शहर मैनचेस्टर में  WPC विश्व पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप किया गया।  यह प्रतियोगिता 31 अक्टूबर से 5 नवंबर  तक चली। WPC इंडिया के अध्यक्ष दलजीत सिंह के साथ 8 और खिलाड़ियों का चयन हुआ था। भारत की ओर  से 82.5 बीडब्ल्यू कैटागरी में खेलने के लिए पंजाब के जालंधर JDA के JE  मोहित दुग्गल ने भी भाग लिया था। 160 किलो रॉ बेंच प्रेस कर मोहित दुग्गल ने डब्ल्यूपीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर भारत का नाम रोशन किया।  

मोहित भारत के अलग-अलग फेडरेशन की राज्य और राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी कई चैंपियनशिप में अपना लोहा मनवा चुके है । मोहित ने कहा कि भारत देश के हर युवा के दिल में अपने देश का तिरंगा विश्व भर मे लहराने का जोश और सपना होना ही चाहिए। युवा वर्ग को पसंदीदा खेल में मेहनत कर अपने परिवार, राज्य और देश का नाम रोशन करने के लिए अग्रसर रहना चाहिए।