जालंधर (वरुण)। थाना-2 की पुलिस ने 60 मामलों में नामजद भगौड़े सुखविदंर सिहं उर्फ किंदा पुत्र निर्मल सिंह निवासी पति गगड़ंकी जंडियाला मजकी को गिरफ्तार किया है। एसीपी निर्मल सिहं ने बताया कि पुलिस टीम ने सुखविंदर सिंह उर्फ किंदा के खिलाफ थाना-2 में 30 मार्च को धारा 436/427/224 आईपीसी के तहत मामला दर्ज था, जो इसी मामले में भगौड़ा था।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके खिलाफ 10 थानों में 60 लड़ाई झगड़े, हत्या के प्रयास असला एक्ट एनडीपीएस एक्ट के मामलें दर्ज हैं। थाना नूरमहल में 14, थाना सदर जालंधर 9, थाना सुल्तानपुर अमृतसर 13, थाना छेहीराटा अमृतसर -12, थाना नगरोटा जम्मू में 1, थाना कोट परबल जेल जम्मू-2, थाना बी डिविजन अमृतसर-1, थाना फिल्लौर-6, थाना सदर खन्ना-1, थाना डिविजन नंबर 2-1 में मामलें दर्ज है।