इच्छुक फर्में/एजेंसियों फोटोकॉपी कार्य हेतू 4 अक्तूबर तक करें आवेदन

इच्छुक फर्में/एजेंसियों फोटोकॉपी कार्य हेतू 4 अक्तूबर तक करें आवेदन
ऊना/सुशील पंडित : उपायुक्त कार्यालय परिसर में आउटसोर्स आधार पर एक वर्ष की अवधि हेतू फोटोकॉपी कार्य के लिए प्रतिष्ठित फर्म/एजेंसियों से निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला राजस्व अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि इच्छुक फर्में/एजेंसियां निविदाएं 4 अक्तूबर दोपहर 1 बजे जिला राजस्व अधिकारी के कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें। उन्हांेने बताया कि निविदाएं उसी दिन 4 अक्तूबर को सांय 3 बजे खोली जाएंगी। उन्होंने बताया कि निविदाओं तथा नियम व शर्तों संबंधित दस्तावेज़ 4 अक्तूबर तक किसी भी कार्य दिवस पर कॉपी एजेंसी ऊना से प्राप्त कर सकते हैं।