मॉर्निंग वॉक पर निकले दंपती को ट्रैक्टर ने कुचला, मौ'त

मॉर्निंग वॉक पर निकले दंपती को ट्रैक्टर ने कुचला, मौ'त

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नंदनी थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकले पति-पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया पुलिस ने पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रैक्टर जब्त कर लिया है। इसी के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है पुलिस के अनुसार रोजाना की तरह पति-पत्नी अपने नाती के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे 

इस दौरान अहिवारा बायपास पर ट्रैक्टर ट्रॉली ने उन्हें चपेट में ले लिया जिससे 48 वर्षीय प्रीति साहू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं उनके पति 55 वर्षीय आसाराम साहू ने अहिवारा शासकीय अस्पताल में दम तोड़ दिया नंदिनी थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि सुबह 6 बजे के करीब नंदिनी बायपास पर आशा स्टूडियो के संचालक आसाराम साहू अपनी पत्नी प्रीति साहू और नाती के साथ जा रहे थे इसी दौरान गोबर खाद से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क से गुजरी।

ट्रैक्टर-ट्राली को जोड़ने वाला ज्वाइंट निकल गया, जिससे ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे चल रहे कंपल को कुचलते हुए आगे बढ़ गया इस दौरान महिला अपने नाती को गोद में लेकर जा रही थी। ट्रैक्टर को आता देख नाती को दूर फेंक दिया, जिससे वह ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच गया प्रीति और उनके पति ट्रैक्टर की चपेट में आ गए गंभीर स्थिति में उन्हें अहिवारा शासकीय अस्पताल ले जाया गया यहां डॉक्टरों ने प्रीति को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनके पति आसाराम साहू ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाही शुरु कर दी है