राजस्थानः राज्यसभा की 4 सीटों के लिए मतदान जारी 

राजस्थानः राज्यसभा की 4 सीटों के लिए मतदान जारी 

जयपुरः राज्यसभा चुनावों के मद्देनजर राजस्थान की गहलोत सरकार के लिए आज बहुत बड़ा दिन है. क्योंकि, शुक्रवार को यहां राज्यसभा की चार सीटों के लिए वोटिंग होगी. वोटिंग सुबह 9 बजे शुरू हुई. वोटिंग शाम 4 बजे तक होगी और शाम 5 बजे से मतों की गणना के बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. बता दें, कांग्रेस को विश्वास है कि वह 4 में से 3 सीटें जीतेगी, लेकिन इसके बावजूद वह उलटफेर की आशंका से डरी हुई है. एक निर्दलीय प्रत्याशी ने दावा कर दिया है कि कांग्रेस की ओर से क्रॉस वोटिंग हो सकती है।

राज्यसभा चुनावों में राजस्थान की गहलोत सरकार हर मोड़ पर सावधानी बरत रही है. कहीं विधायकों पर नजर रख रही है, तो कहीं इंटरनेट बंद कर रही है. सरकार को अंदर ही अंदर क्रॉस वोटिंग की आशंका है. इसिलए वह हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है. सरकार की चिंता शुक्रवार को तब तक रहेगी, जब तक राज्यसभा की सभी सीटों पर वोट नहीं डल जाते. शुक्रवार को यहां सुबह 9 बजे वोटिंग शुरू हुई. वोटिंग शाम 4 बजे तक होगी और शाम 5 बजे से मतों की गणना कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।