हरोली पुलिस ने पकड़े बाइक चोर, बाइक भी वरामद

हरोली पुलिस ने पकड़े बाइक चोर, बाइक भी वरामद
ऊना/सुशील पंडित : पुलिस थाना हरोली में 21 मई 24 को शिकायतकर्ता हरिकृष्ण निवासी वढ़ेड़ा ने  शिकायत दर्ज करवाई कि 20 मई रात को यह गांव वालीवाल में दहाजा प्रोग्राम देखने गया था  तो रात  समय करीब तीन बजे वहां से इसका मोटरसाईकल चोरी  हो  गया जिस पर हरोली पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। दौराने तफ्तीश पुलिस  टीम द्वारा शक के आधार पर गांव पुवोवाल तथा पालकवाह के दो युवकों से पूछताछ की गई व जुर्म कवूल करने पर गिरफ्तार कर लिया गया तथा अदालत  से तीन  दिन पुलिस रिमान्ड हासिल  किया गया है । पुलिस पुछताछ में आरोपी युवकों ने चोरीशुदा मोटरसाईकल तथा नम्बर प्लेटों को अलग  अलग स्थानों से रिकवर करवा दिया है ।आरोपी युवकों की पहचान विशाल कुमार निवासी पालकवाह तथा  रमन कुमार निवासी पुवोवाल के रुप में हुई है । कल फिर दोनों युवकों को अदालत में पेश किया जायेगा।