ऊनाः 28 से 30 जून तक कपड़ा दुकानें बंद रहेंगी

ऊनाः 28 से 30 जून तक कपड़ा दुकानें बंद रहेंगी
ऊना-सुशील पंडित : ऊना के कपड़ा व्यापारियों और दुकानदारों ने हर साल की तरह इस साल भी गर्मियों की छुट्टियों के चलते तीन दिन मार्केट बंद रखने का ऐलान किया है। सोमवार को कपड़ा दुकानदारों की एक बैठक के बाद ऊना क्लॉथ एसोसिएशन के चेयरमैन पवन कपिला ने बताया कि ऊना की लगभग 80 कपड़ा दुकानें 28, 29 और 30 जून को बंद रहेंगी। उन्होंने ग्राहकों से आग्रह किया है कि इन तीन दिनों में कपड़े की अधिकतर दुकानें बंद रहेंगी इसलिए खरीददारी के लिए 28 जून से पहले या 30 जून के बाद का कार्यक्रम बनाएं। मौके पर क्लॉथ एसोसिएशन के अन्य सदस्य और पदाधिकारी भी मौजूद रहे।