धान की रोपाई कर रहे भाई-बहन पर गिरी आसमानी बिजली, मौत

धान की रोपाई कर रहे भाई-बहन पर गिरी आसमानी बिजली, मौत

खटीमा/नैनीतालः खेतों में काम कर रहे भाई-बहन पर आसमानी बिजली गिरने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा में सोमवार को दोनों भाई-बहन खेत में धान की रोपाई कर रहे थे कि अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौके पर मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, सैजना गांव निवासी सुमित और उसकी बहन सुहावनी परिजनों के साथ सोमवार सुबह खेत में रोपाई कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान दोनों आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। दोनों मूर्छित हो गए। दोनों को तत्काल सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीं इस घटना के बाद परिजन सदमे में हैं। प्रशासन की ओर से दैवीय आपदा मद से मुआवजा देने की बात कही जा रही है। इस साल इस प्रकार का यह पहला मामला सामने आया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।