Bank लूटने पहुंचे बदमाशों की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़, चली गोलियां

Bank लूटने पहुंचे बदमाशों की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़, चली गोलियां

बिहारः मुजफ्फरपुर में बैंक लूटने वाले बदमाशों ओर पुलिस के बीच मुठभेड़ में 2 के घटाल होने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की बदमाश बैंक लूटने की फिराक में थे और पुलिस द्वारा आरोपियों की घेराबंदी की गई।  खुद को घिरता देख बदामाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी ओर जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई और दोनों बदमाश घायल हो गए। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

बताया जा रहा है कि बदमाश हथियार से लैस होकर बैंक को लूटने आए थे। पुलिस ने इनके पास से हथियार बरामद किए । आरोपी सुंदरम के खिलाफ बिहार, ओडिशा सहित कई राज्यों में बैंक लूट के मामले दर्ज हैं। बदमाशों से मुठभेड़ में थानेदार और अन्य पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। थानाध्यक्ष ने घेराबंदी करते हुए उन्हें चेतावनी देकर आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन बदमाश फायरिंग करते रहें। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दो लुटेरे घायल हो गए ओर उन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है।