Jalandhar News: Yummy Delicious Till Last Bite के Chowmein (Noodle) में निकली सुंडी, देखे वीडियो

जालंधर के Yummy Delicious Till Last Bite के Chowmein (Noodle) में निकली सुंडी, ग्राहक ने लगाए आरोप, Caterpillar found on noodle, Jalandhar

Jalandhar News: Yummy Delicious Till Last Bite के Chowmein (Noodle) में निकली सुंडी, देखे वीडियो

ग्राहक ने लगाए गंभीर आरोप, Bouncer ने धक्के देकर निकला बाहर

जालंधर, ENS: रविदास चौक के पास स्थित Yummy Delicious Till Last Bite के chowmean (Noodle) से सूंडी निकलने के आरोप लगे है। रेस्टोरेंट में पहुँचे पीड़ित सौरभ ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में खाने के लिए आया था। 

ऑर्डर करने के बाद वह चाऊमीन खा रहे थे कि प्लेट मे सुंडी दिखी। जिसके बाद उसने वहां मौजूद आर्डर ले रहे स्टाफ के साथ बात की तो उसने  बाउंसर को आगे कर दिया। पीड़ित ग्राहक ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब उसने बाउंसर को चाऊमीन से सुंडी दिखाते हुए वीडियो बनाना शुरू किया। तो बाउंसर ने प्लेट को उठाकर उसे धक्के मारकर रेस्टोरेंट से बाहर निकाल दिया। 

जिसके बाद रेस्टोरेंट के बाहर हंगामा होना शुरू हो गया और ग्राहक ने घटना की जानकारी कंट्रोल रूम पर दी। मौके पर पहुंची संबंधित थाने की पीसीआर टीम मामले की जांच में जुट गई। रेस्टोरेंट के संचालक से इस मामले में पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला अगर रेस्टोरेंट के संचालक अपना पक्ष रखना चाहते है तो उसे भी प्रकाशित किया जाएगा।

एनकाउंटर न्यूज़ सुन्डि निकलने की पुष्टि नहीं करता, ये ग्राहक द्वारा आरोप लगाया गया हैं