रोड शो के दौरान भिड़े कांग्रेसी, धक्का-मुक्की के बाद जमकर हुआ हंगामा

रोड शो के दौरान भिड़े कांग्रेसी, धक्का-मुक्की के बाद जमकर हुआ हंगामा

फतेहाबादः हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना में आज सिरसा से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा के प्रचार में निकाले जा रहे रोड शो में हंगामा हो गया। कांग्रेसी वर्कर आगे रहने के चक्कर में एक दूसरे से भिड़ गए। इस दौरान वहां पर जमकर हंगामा हुआ। वहीं कांग्रेस वर्करों को भिड़ता देख कांग्रेसी नेता बगले झांकते नजर आए। कुछ मिनट बाद आखिरकार नेताओं द्वारा कार्यकर्ताओं को अलग किया गया। इसके बाद मामला शांत हुआ।

जानकारी के अनुसार टोहाना में बुधवार को सिरसा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ी कुमारी सैलजा के समर्थन में रोड शो का आयोजन किया गया। रोड शो में कांग्रेसी नेता निशान सिंह, हरपाल सिंह बुडानिया, बलजिंद्र सिंह ठरवी, जयपाल लाली सहित तमाम नेता अपने समर्थकों सहित शामिल हुए। इस दौरान सभी नेता और उनके वर्कर एक दूसरे से आगे रहने की होड़ में दिखे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान हरपाल बुडानिया व उनके वर्करों को दूसरे कांग्रेसियों द्वारा पीछे करने का प्रयास किया गया। इसको लेकर उनमें झड़प हो गई।