विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने फिर किया प्राचार्य का घेराव, कॉलेज प्रशासन के ख़िलाफ़ की नारेबाज़ी

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने फिर किया प्राचार्य का घेराव, कॉलेज प्रशासन के ख़िलाफ़ की नारेबाज़ी

ऊना/सुशील पंडित: आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ऊना द्वारा स्थानीय माँगो को लेकर आज फिर कॉलेज प्रशासन के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की गई और प्राचार्य का घेराव किया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्रशासन के ख़िलाफ़  मोर्चा खोलते हुए कहा कि समय पर साफ़ सफ़ाई करवाने हेतु दिए गए प्राचार्य के आश्वासन के बाद सांकेतिक भूख हडताल ख़त्म कर दी थी लेकिन ज़मीनी हक़ीक़त यह है कि कॉलेज मे न वॉटर कूलर साफ़ हुए ना ही शौचालयों की स्थिति बदली। इस पर इकाई मंत्री अंकिता ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि ऊना महाविद्यालय में ज़िला के कोने कोने से विद्यार्थी पढ़ने आते हैं लेकिन कॉलेज प्रशासन उन्हें सुविधा के नाम पर ठेंगा दिखाता है। यह विद्यार्थियों के साथ भद्दा मज़ाक़ है। आगे उन्होंने कहा कि न कॉलेज परिसर में माता सरस्वती जी की मूर्ति स्थापना हुई न ही कॉलेज का नाम शहीद भगत सिंह जी के नाम पर रखा गया। विद्यार्थी परिषद छात्रों के हित में रहते हुए उग्र आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे।

इस मौक़े पर ज़िला संयोजक अरूण कौशल, पूर्व इकाई अध्यक्ष अभिषेक, इकाई मंत्री अंकिता ठाकुर, उपाध्यक्ष विशाल राणा, ख़ुशी, रूचिका ठाकुर समेत अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

वहीं दूसरी ओर प्रिंसिपल सत्यदेव भारद्वाज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह सब रूटीन कार्य हैं जो करवाए जाते हैं और ज्यादा सफाई के लिए कर्मचारियों को भी दिशा निर्देश दिए गए हैं। कॉलेज में चार हजार के करीब छात्र-छात्राएं हैं और बरसात का मौसम होने के कारण थोड़ी समस्या हो जाती है जिसे ठीक करवाया जा रहा है।