भारत-पाक मैच से पहले आई बुरी खबर, ये दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल

भारत-पाक मैच से पहले आई बुरी खबर, ये दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल

नई दिल्‍लीः आयरलैंड के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के पहले मुकाबले में इंडिया ने जीत के साथ आगाज किया है, लेकिन इसके साथ ही फैन्‍स के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई है। मैच में अर्धशतक लगाने वाले कप्‍तान रोहित शर्मा के कंधे में चोट लग गई, जिसके बाद उन्‍होंने अपनी पारी भी पूरी नहीं की और बैटिंग के बीच में ही मैदान छोड़कर वापस डगआउट लौट गए। 

रोहित शर्मा की चोट कितनी गंभीर है इसे लेकर खुद हिटमैन ने प्रेजेंटेंशन सेरेमनी के दौरान जानकारी दी। उन्‍होंने इसे लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि यह तो बस एक छोटा सा दर्द है। प्रेजेंटेंशन के दौरान वो काफी कूल लग रहे थे, जिसे देखकर ऐसा समझा जा सकता है कि उनकी चोट ज्‍यादा गंभीर नहीं है। टीवी रिप्‍ले में देखा गया कि हिटमैन पुल शॉट लगाने के प्रयास में चूक गए थे, जिसके बाद गेंद उनके कंधे पर जाकर लगी। आगामी भारत-पाकिस्‍तान मैच को देखते हुए रोहित शर्मा की मौजूदगी टीम के लिए बेहद जरूरी है।