पूर्व वित्त मंत्री ने कहा- PUNJAB में BJP का चल रहा ट्रेलर..., देंखें वीडियो

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा- PUNJAB में BJP का चल रहा ट्रेलर..., देंखें वीडियो

मोगा। लोकसभा चुनावों के राजस्थान सरकार के वित्त मंत्री कमीशन के चेयर मैन पूर्व आईएएस राजिंदर नायक आज मोगा पहुंचें। इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने बीजेपी की उपलब्धियों गिनाया और कहा कि पंजाब में भाजपा का ट्रेलर चल रहा है पूरी पिक्चर 2027 में दिखाई जायेगी जब पंजाब में भाजपा की सरकार बनेगी।

राजस्थान सरकार के वित्त मंत्री कमीशन के चेयर मैन राजिंदर नायक का जो मोगा में फरीदकोट लोकसभा सीट से उम्मीदवार हंस राज हंस के चुनाव प्रचार करने के लिए मोगा 
आये हुए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा की देश में भाजपा चार सौ से पार करने जा रही है। वहीं, उन्होंने किसानों के विरोध के बारे में कहा की पीएम मोदील किसानों बहुत हितैषी हैं।