Anant-Radhika Pre-Wedding: अनंत-राधिका की क्रूज पार्टी में जानें इस बार कितने करोड़ होंगे खर्चे, देखें तस्वीरें

Anant-Radhika Pre-Wedding: अनंत-राधिका की क्रूज पार्टी में जानें इस बार कितने करोड़ होंगे खर्चे, देखें तस्वीरें

Anant-Radhika Pre-Wedding: भारत के दिग्गज कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर में एक बार फिर ग्रैंड फंक्शन शुरू होने जा रहा है। इस बार अंबानी परिवार यह प्रीवेडिंग फंक्शन अपने देश में नहीं करेंगे। यह फंक्शन अंबानी परिवार इटली में करेगा।

जो इसमें शामिल होने के लिए रवाना हो चुका है। इस बार अंबानी परिवार क्रूज पर इस फंक्शन को होस्ट करने जा रहा, जो 28 मई से 30 मई तक चलेगा। ग्रैंड प्री-वेडिंग बैश में नेशनल-इंटरनेशनल कई हस्तियां शामिल होंगी। जानकारी के अनुसार यह भी खबर है कि इस फंक्शन में इंटरनेशनल स्टार शकीरा भी आ सकती हैं। पिछले प्रिवेडिंग में कितना पैसा खर्चा हुआ था ये तो सब ने देखा ही था। अब बात रही कि इस बार कितना पैसा खर्च होगा ये तो जानना लाजमी होगा की इस बार कितना पैसे खर्चा होगा ये तो जानना लाजमी होगा। आइए जानते है कि कितना पैसा इस बार खर्चा होगा...

राधिका और अनंत 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे, लेकिन उससे पहले होने वाले उनके प्री-वेडिंग खूब सुर्खियां बटोरेंगी। एक रिपोर्ट के अनुसार अंबानी परिवार ने जामनगर में हुए तीन दिन के प्री-वेडिंग फंक्शन में 1,259 करोड़ रुपये खर्च किए थे। वहीं, अब क्रूज पर होने वाली पार्टी में भी करोड़ों रुपये खर्च होंगे। प्री-वेडिंग फंक्शन जिस क्रूज पर होने जा रहे हैं उसका नाम सेलिब्रिटी एसेंट है, जो माल्टा में बना है।