सट्टेबाजी में 9 गिरफ्तार, 15 करोड़ सहित Silver और Foreign Currency बरामद

सट्टेबाजी में 9 गिरफ्तार, 15 करोड़ सहित Silver और Foreign Currency बरामद

उज्जैन : पुलिस ने एक घर में छापा मारकर सटोरियों से 15 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। इनमें पांच-पांच सौ के नोटों की 3000 गडि्डयां हैं। इसके अलावा 7 किलो चांदी और 7 देशों की विदेशी मुद्रा भी जब्त की है। पुलिस रातभर नोट गिनती रही। शुक्रवार सुबह नोट गिनने के लिए मशीनें लगानी पड़ी।

 इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस को कृष्णा पार्क और मुस्सद्दीपुरा में बिल्डर पीयूष चोपड़ा के घर में गेमिंग और आईपीएल सट्टे की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह रेड की गई। पुलिस के छापे की सूचना मिलने के कारण यहां कारोबार चलाने वाला मुख्य आरोपी पीयूष चोपड़ा भाग निकला।

19 ड्रीम्स में छापे के दौरान टीम को लैपटॉप, मोबाइल, टीवी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं। आरोपियों के पास भी नोट गिनने की मशीन मिली है। पुलिस ने विदेशी नोट भी जब्त किए गए हैं।