फिर भड़की हिंसाः उपद्रवियों ने कई घरों को लगाई आग, लगा कर्फ्यू

फिर भड़की हिंसाः उपद्रवियों ने कई घरों को लगाई आग, लगा कर्फ्यू

मणिपुरः एक बार फिर से मणिपुर में हिंसा भड़कने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार उपद्रवियों ने जिरिबाम में कई घरों को आग लगा दी है। इस घटना के बाद मणिपुर के सीमावर्ती शहर जिरीबाम में सरकार ने कानून व्‍यवस्‍था खराब होने के कारण कर्फ्यू लगा दिया है। एक व्यक्ति के संदिग्‍ध अवस्‍था में अपने खेत में मृत पाये जाने के बाद यह स्थिति उत्‍पन्‍न हुई। इसके अलावा, कल रात उपद्रवियों ने दो अलग-अलग समुदायों के कुछ घरों को भी जला दिया। जिला प्रशासन ने आज सुबह से शहर में कर्फ्यू लगा दिया है और सुरक्षा बलों तथा जिला स्तरीय अधिकारियों को जान-माल की सुरक्षा के निर्देश दिये गये हैं। इस बीच, सुरक्षा बलों ने आज शहर के हिंसाग्रस्त इलाकों के ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है।