बम धमाकों और टारगेट किलिंग मामलों में शामिल कुख्यात आतंकी कुलविंदरजीत गिरफ्तार

बम धमाकों और टारगेट किलिंग मामलों में शामिल कुख्यात आतंकी कुलविंदरजीत गिरफ्तार

नई दिल्लीः एनआईए ने दिल्ली एयरपोर्ट से कुख्यात आतंकी कुलविंदरजीत खानपुरिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी पंजाब में पंजाब में हुई टारगेट किलिंग, सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने व दिल्ली के कनाट प्लेस में हुए धमाके में शामिल था। इसके अलावा 90 के दशक में कई राज्यों में किए गए ग्रेनेड हमले में भी उसकी अहम भूमिका थी। एनआईए ने उस पर पांच लाख का का इनाम भी घोषित किया था। इसके निशाने पर भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी थे। पंजाब में दहशत फैलाने के लिए वह इन अधिकारियों को अपना टारगेट बनाना चाहता था। कुलविंदरजीत खानपुरिया बीकेआई और केएलएफ जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़ा हुआ है।

उसे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, नई दिल्ली में बैंकॉक से आते समय गिरफ्तार किया गया था। वह 2019 से फरार था। पता चला है कि आरोपी पंजाब में आतंकी वारदातों को अंजाम देकर माहौल बिगाड़ने की साजिश में शामिल था। पंजाब में पुलिस और सुरक्षा से जुड़े लोगों के साथ-साथ डेरा सच्चा सौदा से जुड़े धार्मिक स्थानों को निशाना बनाकर भारत में आतंकवादी हमले करने की साजिश के पीछे मुख्य साजिशकर्ता और मास्टरमाइंड है। उस पर स्पेशल ऑपरेशन सेल ने 2019 में अमृतसर में मामला दर्ज किया था। जबकि इसके बाद एनआईए 27 जून 2019 को दिल्ली में केस दर्ज किया था। कुलविंदरजीत खानपुरिया ने भारत व विदेशों में बैठे अपने हैंडलरों के साथ मिलकर भारत में आतंकवादी हमले करने की योजना बनाई। खानपुरिया बाद में भारत से भागने में सफल हो गया।

जब वह विदेश में था, तो वह पाकिस्तान में बैठे हरमीत सिंह पीएचडी के संपर्क में आया था। उसकी मौत के बाद पाकिस्तान में बैठे आतंकी लखवीर सिंह रोडे के साथ मिल गया था। साथ ही भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल था। इतना ही नहीं खानपुरिया को एनआईए विशेष अदालत में मोहाली द्वारा घोषित किया गया था। जिसके बाद, एक लुक आउट सर्कुलर (एलओसीयू) जारी किया गया था और उसके खिलाफ इंटरपोल द्वारा रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। एनआईए ने उसकी गिरफ्तारी की सूचना देने वाले को 5 लाख रुपये का नकद इनाम देने की भी घोषणा की थी। उन्हें 21 नवंबर 2019 को फरार के रूप में चार्जशीट किया गया था। हालांकि उसके चार साथियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।