सीनियर डिप्टी मेयर को मिली धमकी, जान का खतरा बताकर SSP को दी शिकायत

सीनियर डिप्टी मेयर को मिली धमकी, जान का खतरा बताकर SSP को दी शिकायत

चंडीगढ़ः सीनियर डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह संधू को अपनी जान का खतरा बताते हुए चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर को एक शिकायत भेजी है। इस शिकायत में उन्होंने कहा है कि 19 मई को पांच लोग उनके घर के बाहर आकर उन्हें धमकी देकर गए हैं। आरोपियों ने आगे देख लेने के लिए भी बोली है। सीनियर डिप्टी मेयर कुलजीत ने बताया कि वह अपने दो नाबालिग बच्चे और पत्नी के साथ यहां पर रहते हैं। लेकिन हर रोज इस तरह की घटनाएं यहां पर होती रहती हैं। कुलजीत सिंह ने बताया कि 2022 में भी उन्होंने पुलिस को अपनी शिकायत दी थी।

लेकिन पुलिस की तरफ से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। वह आजकल लोकसभा चुनाव को लेकर दिनभर घर से बाहर रहते हैं। लेकिन उन्हें अपने बच्चों की चिंता है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर पुलिस को उचित कार्रवाई करनी चाहिए। इस इलाके में पुलिस की तरफ से न तो किसी प्रकार की कोई गश्त की जाती है, न ही यहां पर कोई पुलिस बीटबॉक्स बना है। पीड़ित कुलजीत सिंह ने बताया कि उनके पास एक लाइसेंसी हथियार हैं, लेकिन चुनाव के कारण वह भी पुलिस स्टेशन में जमा है। इस कारण उन्हें अपनी सुरक्षा में खतरा लगता है। पुलिस को इस इलाके में अपनी चौकसी बढ़ानी चाहिए। पिछले दिनों कई दुकानों से यहां पर चोरी भी हुई है। इसके बाद भी पुलिस इस इलाके पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्हें अपनी सुरक्षा से ज्यादा इलाके के लोगों की सुरक्षा मजबूत होनी चाहिए। वह इस पर काम कर रहे हैं।