Punjab: गर्मी से मरीजों की संख्या में हुई बढ़ौतरी, बारिश ने दिलाई राहत, देखें वीडियो

Punjab: गर्मी से मरीजों की संख्या में हुई बढ़ौतरी, बारिश ने दिलाई राहत, देखें वीडियो

बठिंडाः जिले में पिछले 2 दिन मौसम में बदलाव देखने को मिला। तेज आंधी और तूफान से उड़ रही धूल मिट्टी के चलते जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं बारिश से मरीजों की संख्यां में कमी आई है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से बढ़ रही गर्मी से अस्पतालों में मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई थी। वहीं मौसम के बदलाव के बाद मरीजों की संख्या में 10 से 15 प्रतिशत कमी देखने को मिली है। बठिंडा सरकारी अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ ने बताया कि पिछले 15-20 दिनों से बठिंडा में लगातार भीषण गर्मी पड़ रही थी, जिसके कारण बच्चे और बुजुर्ग हीटस्ट्रोक के कारण बीमार पड़ रहे हैं और ओपीडी में संख्या बढ़ती जा रही थी।

पिछले 2 दिन से मौसम में बदलाव के चलते जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं मरीजों की संख्या में 10 से 15 प्रतिशत गिरावट देखने को मिली है। हालांकि तेज आंधी और तूफान के चलते आंखों में पड़ रही धूल के मरीज बढ़े है, लेकिन सांस लेने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है। वहीं सरकारी अस्पताल में भर्ती बच्चे की मां ने कहा कि हमारा गर्मी के चलते बच्चा बीमार पड़ गया था। जिसके चलते उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि 2 दिनों से बच्चे को काफी राहत मिली है।