होशियारपुरः डी.सी. के आदेशों की सरेआम उड़ाई धज्जियाँ, धार्मिक भावनाओं को किया आहत, देखें तस्वीरें

होशियारपुरः डी.सी. के आदेशों की सरेआम उड़ाई धज्जियाँ, धार्मिक भावनाओं को किया आहत, देखें तस्वीरें

तलवाड़ा/सोनू थापरः पंजाब के लोगों ने बदलाव के नाम पर आम आदमी पार्टी की सरकार चुन कर उन्हें पिछली सरकारों के तुगलकी फरमानों, भ्रष्टाचार, नशे, बेरोजगारी को दूर करने जैसी पता नहीं कितनी ही आशाएं मन में संजोए आम आदमी पार्टी को सत्ता सौंपी थी, परन्तु पहले दिन से ही कानून व्यवस्था की जर्जर स्तिथि सब के सामने है, बेखौफ अपराधी आए दिन लूटपाट, हत्याओं जैसे अपराधों को अन्जाम दे कर खुले आम घूमते कानून तथा राज्य सरकार को मुँह चिढ़ाते आम देखे जाते हैं l

इसी देखादेखी में राज्य में एक नया माफिया शराब कारोबारियों के रूप में सक्रिय हो रहा है क्योंकि यह माफिया जब चाहे शराब का रेट वढा देते हैं और जब चाहे अवैध दुकानें खोल लेते हैं और उस पर आबकारी विभाग का पूरा आशीर्वाद इनके साथ है या कहें इनका राजनीतिक रसूख इतना बड़ा है कि सरकारी तंत्र इनके खिलाफ सरकारी आदेशों का पालन करवाने में भी पस्त दिखाई दे रहे हैं l उक्त बातों का प्रगटावा करते हुए शिव सेना बाल ठाकरे प्रधान सन्नी तथा चेयरमैन अतुल ने कहा कि 4 अप्रैल को महावीर जयन्ती के उपलक्ष में प्रधान जैन सभा (रजि.) होशियारपुर ने डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर को एक लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से जिले में मीट और शराब की दुकानें बंद करने की अपील की थी जिस पर डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर ने लिखित आदेश जारी कर मीट व शराब की दुकानें बंद करने के आदेश जारी किए l 

परंतु सर्कल हाजीपुर के शराब कारोबारियों ने माफिया की तरह काम करते हुए डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर के आदेशों को छिक्के पर टांग कर कानून की सरेआम धज्जियाँ उड़ा कर रख दी हैं l वहीं दूसरी ओर पूरा प्रशासन जिले से लेकर तहसील स्तर के अधिकारियों ने इन रसूखदार ठेकेदारों के आगे घुटने टेक दिए हैं l उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि डिप्टी कमिश्नर के आदेशों की प्रतिलिपि एस.एस.पी. होशियारपुर जिले के सभी उपमंडल अधिकारी, समूह तहसीलदार,नाईव तहसील समूह विकास खंड अधिकारी, नगर काउंसिल के प्रधानों के इसका पालन करवाने के आदेश थे परन्तु पूरे जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों का आंखें मूँद कर बैठना इस शराब माफिया की पहुंच का ही नतीजा है l

उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि यहां सर्कल हाजीपुर के शराब कारोबारी सरेआम कानून की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं वहीं दूसरी ओर महावीर जयन्ती पर शराब की दुकानें खोल कर इन्होंने हिन्दू समाज की भावनाओं को भी आहत किया है l जब इस बारे में थानाध्यक्ष हरगुरुदेव सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है आपके द्वारा ही मुझे पता चला है और मैं अभी जांच करके दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कर दी जाएगी l

इस सम्बन्ध में जब शिव सेना बाल ठाकरे के अधिकारी सन्नी ने डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल को फोन किया तो उन्होंने कहा कि कि मुझे इसके बारे में आपसे ही पता चला है मैं अभी सम्बन्धित अधिकारियों को जांच के आदेश दे कर बनती कानूनी कार्रवाई के आदेश पारित करती हूं l

इस सम्बन्ध में जब ई. ओ. नगर कौंसिल तलवाड़ा कमलजिंदर सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि कि मीट की दुकानें तो बंद हैं परन्तु.... जब उन्होंने दोबारा आदेशों को पढ़ने के लिए कहा तो उन्होंने माना कि शराब की दुकानों को बंद करने के भी आदेश हैं और मैं अभी कर्मचारी भेज कर आदेशों का पालन करवाता हूं l