Punjab: हार के बाद मीडिया के सामने आए पराशर पप्पी, देखें वीडियो

Punjab: हार के बाद मीडिया के सामने आए पराशर पप्पी, देखें वीडियो

लुधियानाः लोकसभा चुनावों में आप पार्टी के उम्मीदवार पराशर पप्पी को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं हार के बाद मीडिया के सामने आए पराशर पप्पी का कहना है कि रवनीत बिट्टू को राम मंदिर के कारण ज्यादा वोटे हासिल की है, जिसके चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पप्पी ने कहा कि भाजपा को एक लाख जो वोट ज्यादा पड़ी है वह अयोध्या बड़ा कारण है। उन्होंने कहा कि आप कार्यकर्ताओं का उन्हें भरपूर समर्थन मिला है, जिसके चलते उन्हें ढाई लाख वोट हासिल की है। उन्होंने कहाकि इस चुनावों में उनका बिट्टू के साथ वोटों में ज्यादा अंतर नहीं रहा।

इस दौरान पप्पी ने माना कि उनकों अपने हलके में वोटे कम मिली है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रभु राम के नाम का इस्तेमाल करके वोट हासिल किए है। वहीं चुनावी नतीजे आने के बाद जब पप्पी से पूछा गया कि क्या अब वह पहले की तरह ही लोगों के लिए काम करते रहेंगे, इस पर पप्पी ने कहाकि अगर वह जीत हासिल करते तो उन्होंने सासंद में पंजाब के हक की बात करनी थी और वह यहां विधानसभा में भी वह उठाते रहेंगे।

पप्पी ने कहाकि मैं दूसरे नेताओं की तरह नहीं हूं की अटैची उठाकर कभी कहीं चला गया। उन्होंने कहा कि मैं कल भी लोगों की समस्याएं सुनकर हल करता था और आज भी उनके मसले सुनकर हल करता रहूंगा। वहीं राजा वडिंग को जीत हासिल करने पर पप्पी ने कहा कि अब लोगों ने उसे जिताया है, ऐसे में अब वह लोगों की सासंद में आवाज उठाए। वहीं रवनीत बिट्टू को लेकर पप्पी ने कहाकि वह अब किसी जगह पर जाकर बैठ जाएंगा। पप्पी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि शायद गृह मंत्री अमित शाह बिट्टू को कोई दोस्ती के नाते पद दे सकते है।