पंजाबः हाईवे पर सड़क हादसे में रेलिंग पर चढ़ी कार 

पंजाबः हाईवे पर सड़क हादसे में रेलिंग पर चढ़ी कार 

लुधियानाः जिले में देर रात नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक एक कार को हाईवे पर ट्रक ने साइड मार दी। घटना के दौरान कार बेकाबू होकर रेलिंग पर चढ़ गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में 4 युवक सवार थे। उनको चोटें आई हैं, लेकिन उनकी जान बच गई। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जानकारी अनुसार श्री फतेहगढ़ साहिब निवासी हरदीप सिंह व उसके साथ 3 अन्य व्यक्ति एल्ट्रोज कार में सवार होकर नेशनल हाइवे से गुजर रहे थे।

दोराहा पुल उतरते समय कार को तेज रफ्तार ट्रक ने साइड मारी। कार का संतुलन बिगड़ गया। हारदीप सिंह से कार संभली नहीं और वह उछलती हुई डिवाइडर की रेलिंग पर जा चढ़ी। ट्रक ड्राइवर साइड मार कर तुरंत मौके से फरार हो गया। कार में सवार युवकों ने उसे रुकने के लिए भी आवाज लगाई, वह फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लगी।

कार रेलिंग पर लटकने के कारण लोगों ने तुरंत कार में सवार चारों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला। इनको हल्फी फुल्की चोटें आई थी। हादसे के कुछ समय बाद हाईवे पर जाम भी लग गया। मौके पर पहुंच पुलिस कर्मचारियों ने जाम खुलवाया। लोगों ने थाना दोराहा की पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंच ने टो-वेन मंगवा गाड़ी को सड़क से हटवाया। बताया जा रहा है कि साइड मारकर जाने वाले ट्रक चालक की पहचान करने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे आदि चैक कर रही है।