Punjab: हाईवे पर हुए सड़क हादसे में कार के उड़े परखच्चे 

Punjab: हाईवे पर हुए सड़क हादसे में कार के उड़े परखच्चे 

मोहालीः पंजाब में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं।  वहीं देर रात मोहाली के दाऊ गांव के पास फ्लाईओवर पर एक क्षतिग्रस्त ट्रॉला खड़ा था। इस हादसे के बाद ट्राले को घटना स्थल से नहीं हटाया गया, जिससे देर रात एक तेज रफ्तार कार की ट्रॉली में टक्कर हो गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और हादसे में घायल कार चालक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद पुलिस हरकत में आई और ट्रॉले को फ्लाईओवर से हटाया गया।