पंजाबः 8वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, 93.04 फीसदी बच्चे पास, एकमप्रीत बनें 12वीं के टॉपर

पंजाबः 8वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, 93.04 फीसदी बच्चे पास, एकमप्रीत बनें 12वीं के टॉपर

मोहालीः पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने आज कक्षा आठवीं और बारहवीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। जो भी छात्र सत्र 2023-24 में पंजाब बोर्ड कक्षा 8वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट देखने में सक्षम होंगे। संबंधित छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (pseb.ac.in.) पर जाकर बुधवार से अपना रिजल्ट देख सकेंगे। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 13 फरवरी से 30 मार्च, 2024 तक राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों आयोजित की थी। बोर्ड ने आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के नतीजे जारी कर दिए हैं। 

पंजाब बोर्ड ने पहले 12वीं का रिजल्ट जारी किया है। इस वर्ष पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं में 93.04 फीसदी छात्र पास हुए हैं। बारहवीं में टॉप तीन स्थानों पर लड़कों ने कब्जा जमाया है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में एकमप्रीत सिंह पहले स्थान पर रहे, रविउदय सिंह दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, अश्विनी ने पंजाब बोर्ड 12वीं की परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है। इसी प्रकार बात करें पंजाब बोर्ड 8वीं रिजल्ट 2024 की तो इस बार की कक्षा 8 की परीक्षाओं में 2.91 लाख स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए थे। इनमें से 2.8 लाख यानी 98.83 फीसदी पास घोषित किए गए हैं। बोर्ड द्वारा सोमवार, 29 अप्रैल को जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार पंजाब बोर्ड कक्षा 8 और कक्षा 12 परीक्षाफल की घोषणा मंगलवार, 30 अप्रैल की शाम 4 बजे जारी किया जाना था।