धोखाधड़ी से बेची जद्दी जमीन, पुलिस पर लगे कार्रवाई न करने के आरोप, देखें वीडियो

धोखाधड़ी से बेची जद्दी जमीन, पुलिस पर लगे कार्रवाई न करने के आरोप, देखें वीडियो

परिवार इंसाफ के लिए खा रहे दर दर की ठोकरें

मोहाली : गांव टांडा मैं एक परिवार की जमीन को धोखाधड़ी से बेचने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित द्वारा पुलिस को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिस कारण पीड़ित परिवार को दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता बलजीत सिंह तथा उनकी पत्नी ने बताया कि उनके पिता ज्ञान सिंह के हिस्से में टांडा मैं साढे चार कनाल जमीन आई थी। लेकिन इस जमीन को उनके ताया के बेटे सुखविंदर सिंह तथा गुरबचन सिंह द्वारा मिलकर आगे अंजू चौहान और विनोद चौहान को बेच दिया गया। गलत तरीके से जमीन के रजिस्ट्री भी करवा दी गई। 2 फरवरी को वह लोग जमीन का कब्जा लेने आए। लेकिन विरोध के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा।

फिर दोबारा से 2 बाउंसर साथ लेकर वह लोग आए और उनके साथ मारपीट की। पुलिस को शिकायत दी गई, लेकिन पुलिस ने उनकी तरफ से कोई कार्रवाई न करते हुए उल्टा उन पर ही मामला दर्ज कर दिया और बाद में उन्हें जमानत लेनी पड़ी। अब उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर एसएसपी तथा डीएसपी को शिकायत दी हुई है। लेकिन अभी तक शिकायत पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके ताया के लड़के द्वारा अपनी जमीन के साथ लगती उनके हिस्से में आई हुई जमीन भी आगे गलत तरीके से बेच दी थी। अब वह लोग खरीदार पार्टी के साथ मिलकर जमीन पर कब्जा करने के प्रयास कर रहे हैं।

हालांकि फिलहाल जमीन का कब्जा उनके खुद के पास है। लेकिन अगर वह जमीन पर खेती करने या हल चलाने की कोशिश करते हैं तो वह लोग उन पर हमला कर देते हैं। वही इस बारे में डीएसपी सिटी 1 मोहित अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि फिलहाल उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। लेकिन मामला उनके ध्यान में आया है। इसलिए उन्होंने शिकायतकर्ता को मिलने के लिए बुलाया है। सारी बात सुनी जाएगी और उसके बाद जो भी फैक्ट सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।