Punjab : युवक को किडनैप कर उतारा मौत के घाट, देखें वीडियो

Punjab : युवक को किडनैप कर उतारा मौत के घाट, देखें वीडियो

जंडियाला गुरु : युवक का अपहरण कर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या का कारण पुरानी रंजिश बतयाा जा रहा है। घटना की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीससीटी फुटेज के अधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित परिवार ने मीडिया से बातचीत दौरान बताया कि उनके बेटे की उम्र करीब 22 साल के करीब थी। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उसका कुछ युवकों से झगड़ा हो गया था। लेकिन वह झगड़ा खत्म हो गया था। 

फिर कुछ दिन बाद हमारा लड़का घर से गायब हो गया। इसकी शिकायत पुलिस को दी और काफी देर तक उसे ढूंढते रहे लेकिन वह कहीं नहीं मिला। पीड़ित परिवार ने बताया कि हमें पता चला कि हमारे लड़के को मलियां नहर के पास मारकर जला दिया गया। पुलिस ने एक आरोपी को काबू कर लिया है और 3 युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है। 

हम पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग करते हैं, दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले इन युवकों की लड़ाई हुई थी। इसी रंजिश के तहत युवक को मौत के घाट उतारा है। इसी मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपियों जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा