पंजाबः अमृतपाल सिंह की हो सकती है हत्या, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

पंजाबः अमृतपाल सिंह की हो सकती है हत्या, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

अमृतसरः वारिस पंजाब दे के मुखी अमृतपाल सिंह को लेकर खुफिया एजेंसिया ने पंजाब पुलिस सतर्क कर दिया है। बताया जा रहा है कि अमृतपाल सिंह की जान को खतरा है। खुफिया एजेंसियों का कहना है कि ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखी अमृतपाल सिंह पर जानलेवा होने की आशंका है। कहा जा रहा है कि पंजाब की शांति भंग करने की कोई साजिश रच रहा है। बता दें कि अजनाला में हुई हिंसा को लेकर भी अमृतपाल सिंह इस समय सुर्खियों में है।

विपक्ष भी इस मामले को लेकर सरकार पर निशाने साध रही है। अमृतपाल सिंह ने अजनाला थाने में की हिंसा का उद्देश्य उनके समर्थक को जेल से रिहा करवाना था। ऐसे में वे इसमें पूरी तरह से कामयाब भी हो गए। वहीं अजनाला हिंसा को लेकर अमृतपाल को लेकर अमेरिका की 5 मैंबरी जत्थेबंदी ने भी सवाल खड़े किए थे। जबकि डीजीपी गौरव यादव ने भी इस मामले को लेकर कार्रवाई करने की बात कही थी। ऐसे में अमृतपाल सिंह पर हमला होने से पंजाब का माहौल खराब हो सकता है।