Punjab : SDM कार्यालय के बाहर किसानों का धरना, देखें वीडियो

Punjab : SDM कार्यालय के बाहर किसानों का धरना, देखें वीडियो

मोगा : किरती किसान यूनियन ने अधिग्रहण जमीन के पैसे न मिलने पर एसडीएम कार्यालय धर्मकोट में तीन दिवसीय धरना दिया। किरती किसान यूनियन ब्लॉक धर्मकोट के ब्लॉक अध्यक्ष सारज सिंह पंडोरी और प्रेस सचिव गुरप्रीत सिंह चींमा ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि किरती किसान यूनियन द्वारा जमीन अधिग्रहण का पैसा न मिलने के कारण जिला कमेटी के नेतृत्व में 11 जून को एसडीएम धर्मकोट कार्यालय में 3 दिन तक धरना दिया जाएगा। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष निर्भय सिंह ढुडीके विशेष रूप से शामिल हुए। 

आज धरने का मंच संचालन करते हुए नेताओं ने चेतावनी दी कि संगठन के जिला कोषाध्यक्ष कुलजीत सिंह पंडोरी ने नेशनल हाईवे एनएच-71 जालंधर-बरनाला में करीब 2 कनाल जमीन का अधिग्रहण किया है। जिसकी अनुमानित कीमत 17 लाख 34 हजार रुपए है। लेकिन राजस्व विभाग और रोड अथॉरिटी की मिलीभगत से ली गई जमीन की रकम अभी तक पीड़ित किसान कुलजीत सिंह पंडोरी को नहीं दी गई। लेकिन हर बार राजस्व विभाग, सिविल प्रशासन और रोड अथॉरिटी मुआवजा देने का बहाना बना कर भागती नजर आई। जब एसोसिएशन और पीड़ित किसान बार-बार अधिकारियों से मिले तो निराशा ही हाथ लगी।

 जिसके संबंध में पहले भी एक दिवसीय धरना दिया गया था। नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा अधिग्रहण की गई 2 कनाल जमीन के उपर धरना लगाकर पीड़ित किसान कुलजीत सिंह पंडोरी को उसका मुआवजा दिया जाए। अगर मुआवजा नहीं मिला तो उसकी जमीन उसे वापस दिलाई जाएगी जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ सिविल प्रशासन और रोड अथॉरिटी की होगी। इस दौरान सिविल प्रशासन के अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार हड़ताल में शामिल हुए और कुछ मांगों पर सहमति जताई, लेकिन हड़ताली नेताओं के साथ सहमति नहीं बनी तो किरती किसान यूनियन ने सिविल प्रशासन को संघर्ष तेज करने की चेतावनी दी।