पेंशनरों ने संशोधित वेतन मान का एरियर एक मुश्त देने की मांग रखी

पेंशनरों ने संशोधित वेतन मान का एरियर एक मुश्त देने की मांग रखी

बरोटीवाला में पेंशनर एसोसिएशन की बैठक

बददी/ सचिन बैंसल : पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ की बैठक में पेंशनरों ने संशोधित वेतनमान के एरियर का जल्द भुगतान करने की मांग की है। बरोटीवाला में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पेंंशनरों की मांगो को पूरा करने की घोषणा की है। जिसके लिए बैठक में प्रस्ताव पारित करके मुख्यमंत्री का अभार जताया है। 

पेंशनरों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि 65, 70 और 75 वर्ष पूरा करने के बाद मिलने वाले पांच, दस और पंद्रह फीसदी भत्ते को मूल वेतन में जोड़ा जाए। सभी पेंशनरों ने बायो मेट्रिक सक्षम डिजिटल सेवा शुरू कराने की मांग रखी। जो प्रमाण पत्र पूर्ण रूप से कागज रहित है। इससे सभी पेंशनरों को लाभ होगा। इसके लिए पेंशनरों ने चिकित्सा पूर्ति भत्ते का भुगतान केशलेस से किया जाए। संघ के अध्यक्ष उदय चौधरी ने जुलाई माह से लंबित डीए की 7 फीसदी किश्त दी जाए। इसके साथ सभी पेंशनरों को नए वेतनमान के एरियर का भुगतान भी एक मुश्त दिया जाए।  बैठक में रामदास, ओम प्रकाश, प्यारे लाल, गीता राम, गीता राम तनवर, शंभू राम, शेरू राम, महेंद्र सिंह, भाग सिंह, राजेंंद्र राणा ने भाग लिया।