वीरेंद्र कंवर ने बंगाणा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की

वीरेंद्र कंवर ने बंगाणा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की

कांग्रेस गरीबों को केवल वोट बैंक की तरह करती है इस्तेमाल : कंवर

ऊना/सुशील पंडित : पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र कंवर ने वंगाणा में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार में उपाध्याय के सपनों को साकार किया जा रहा है। भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य, अंत्योदय एवं एकात्म मानववाद दर्शन के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 55वीं पुण्यतिथि पर पूर्व मंत्री ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पंडित उपाध्याय के आदर्शों को याद करते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति का कल्याण व विकास पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का सपना था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी की सरकार पंडित उपाध्याय के सपनों को पूरा कर रही है।

शनिवार को कुटलैहड़ भाजपा द्वारा बंगाणा में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत पूर्व मंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल, आजाद भारत में समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के कल्याण की बात करने वाले महापुरुष थे। उन्होंने समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के कल्याण को राजनीतिक चिंतन का एजेंडा बनाया था। उनके इस चिंतन का ही आज असर दिखाई दे रहा है। आज एकात्म मानववाद की ताकत दुनिया देख रही है। इस दौरान वीरेंद्र कंवर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने आज तक गरीबों को केवल वोट बैंक की भांति इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि गरीबी हटाओ का नारा देने वाली कांग्रेस ने देश के गरीबों के हक छीनने का ही काम किया है। भाजपा की सरकार ने अंत्योदय की भावना के साथ जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारा है। जबकि कांग्रेस केवल छल,बल का सहारा लेकर सत्ता हथियाने के प्रयास में लगी रहती है।

इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल सचिव मास्टर रमेश, मुच्छाली पंचायत प्रधान विजय शर्मा, ग्राम पंचायत पलाहटा के प्रधान दीपांकर कंवर, बीडीसी सदस्य राजिंदर रिंकू, चरणजीत शर्मा, राकेश कुमार, कर्म सिंह, काकू आदि गणमान्य लोगों ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की।