पंजाबः निहंगो के बाणे में करता था नशा, किया काबू, देखें वीडियो

पंजाबः निहंगो के बाणे में करता था नशा, किया काबू, देखें वीडियो

लुधियानाः लुधियाना के प्रीत नगर इलाके में बस स्टैंड के पास असली निहंगो द्वारा एक नकली निहंग जो कि निहंगों का बाणा पहनकर नशा और चोरीयां करता था, को काबू करने का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार निहंगों के कपड़े पहन एक नौजवान इलाके में नशा करता था और नशे की पुर्ती के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। असली निहंगों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने वहां पहुंचकर नकली निहंग को काबू कर उसे थाने में पकड़वा दिया। उन्होंने कहा कि यह निहंगों के बाणे में नशा करता था व लोगों से मारपीट भी करता था। उन्होंने उक्त नकली निहंग को काबू कर उसकी खूब परेड कराई और उसका बाना भी उतरवा दिया ताकि वह आगे से गुरु के बाना का अपमान ना कर सके।