फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 की मौत, 6 घायल

फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 की मौत, 6 घायल

नई दिल्ली : दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग में 3 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को पास के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। नरेला इंडस्ट्रियल इलाके की एक फैक्ट्री में आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।

दिल्ली फायर सेवा के दमकल कर्मियों ने आग पर काफी देर तक मशक्कत के बाद काबू पा लिया है।  पुलिस का कहना है, भीषण आग की इस घटना में लापरवाही को लेकर आईपीसी की कई धाराओं केस दर्ज किया जा रहा है, साथ ही आगे की जांच भी जारी है।