जालंधरः फिर मशूहर कपल का गर्माया मामला, थाना 4 के बाहर पहुंची विनीत कौर, देखें Live

जालंधरः फिर मशूहर कपल का गर्माया मामला, थाना 4 के बाहर पहुंची विनीत कौर, देखें Live

जालंधर, ENS: मशहूर कपल और पास्टर अकुंर नरूला के मामले को लेकर एक बार फिर से विनीत कौर थाना 4 में पहुंची है। जहां वह दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर थाना प्रभारी से बातचीत कर रही है। बता दें कि हाल ही में प्राइवेट वीडियो के वायरल होने का मामला थमने के बाद मशहूर कपल सोशल मीडिया पर दोबारा एक्टिव हुआ था। लेकिन अब विनीत कौर के थाना 4 में पहुंचने के बाद एक बार से मामला गरमाता हुआ दिखाई दे रहा है।

विनीत कौर ने कहा कि हाल ही में मशहूर कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो वायरल की थी। जिसमें सहज की पत्नी ने अपना आउटफिट दिखाया। इस दौरान विनीत कौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि सहज और उसकी पत्नी को शर्म आनी चाहिए। इस दौरान विनीत कौर ने कहा कि वह आज थाना प्रभारी गुरप्रीत से मिली और उन्होंने उसे मशहूर कपल के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

इस दौरान उन्होंने पास्टर अंकुर नरूला के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। विनीत कौर ने कहा कि उन्होंने पुलिस को मशहूर कपल के खिलाफ शिकायत दे दी है। इस दौरान शिकायत में विनीत ने कहा कि मशहूर कपल की मां के खिलाफ भी शिकायत दी है। हालांकि इस मामले को लेकर थाना प्रभारी का पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन थाने के बाहर मौजूद कर्मी ने मीटिंग का हवाला देे दिया। जिसके कारण थाना प्रभारी का इस मामले को लेकर अभी को बयान सामने नहीं आया है।

दरअसल, हाल ही में विनीत कौर को पुलिस ने डीसी दफ्तर के बाहर से हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद जेल से बाहर आने बाद विनीत कौर ने पास्टर अकुंर नरूला के खिलाफ प्रेस वार्ता के दौरान जमकर भड़ास निकाली थी। इस दौरान उसने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को लेकर कुछ सबूत भी प्रेस वार्ता में रखे थे और सीएम भगवंत मान से विनीत कौर ने न्याय दिलाने की मांग की थी।