जालंधरः अकाली दल को बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता सहित अरोड़ा महासभा के सभी पदाधिकारी भाजपा में हुए शामिल 

जालंधरः अकाली दल को बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता सहित अरोड़ा महासभा के सभी पदाधिकारी भाजपा में हुए शामिल 

जालंधर, ENS: लोकसभा चुनावों को लेकर नेताओं का पार्टी छोड़कर जाने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं आज गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी की मौजूदगी में संगरूर, अकाली दल के वरिष्ठ नेता सतपाल सिंगला को बीजेपी में शामिल किया है। वहीं भाजपा ने अरोड़ा महासभा के सभी पदाधिकारियों को बीजेपी में शामिल करवाया।  बता दें कि सिंगला पिछले करीब 41 साल से अकाली दल के साथ चल रहे थे। ऐसे में भाजपा में सिंगला के शामिल होने से अकाली दल को बड़ा झटका लगा है।

सिंगला के साथ-साथ उनके कई समर्थक भी बीजेपी में शामिल हुए। अकाली नेता और अरोड़ा महासभा के पदाधिकारियों को भाजपा में शामिल करने के बाद विजय रूपाणी ने कहा कि, पीएम मोदी के सबका साथ सबका विकास मंत्र को देखते हुए आज समाज ने ये फैसला लिया है। समाज ने पीएम मोदी को फिर से जिताने के लिए ये कदम उठाया, पार्टी तहे दिल से सभी नेताओं और वर्कर्स का स्वागत करती है। वहीं संगरूर अकाली दल छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सतपाल सिंगला ने कहा कि, मैंने 45 साल तक शिअद के लिए काम किया। बीती रात में भी अकाली दल के कई नेता मेरे घर पहुंचे थे। मगर मैंने बीजेपी में जाने का मन बना लिया था।