जालंधरः फिर सरकार के खिलाफ रोडवेज के कांट्रेक्ट वर्कर्स ने खोला मोर्चा, देखें वीडियो

जालंधरः फिर सरकार के खिलाफ रोडवेज के कांट्रेक्ट वर्कर्स ने खोला मोर्चा, देखें वीडियो

मांगे ना मानी तो डिपू बंद कर इस दिन करेंगे हाईवे जाम 

जालंधर, (हर्ष/वरुण): पंजाब रोडवेज, पनबस एवं पीआरटीसी कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन ने एक बार फिर से मोर्चा खोलने की सरकार को चेतावनी दी है। यूनियन ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 10 नवंबर को किलोमीटर स्कीम के तहत निजी आपरेटरों से बसें लेने की प्रक्रिया आरंभ की गई तो पंजाब भर के पंजाब रोडवेज एवं पीआरटीसी के डिपो बंद कर दिए जाएंगे और हाईवे जाम किए जाएंगे।

सोमवार को पंजाब प्रेस क्लब में मीडिया से मुखातिब यूनियन अध्यक्ष रेशम सिंह गिल, बलविंदर सिंह राठ, रविंदर सिंह रिंकू एवं गुरविंदर सिंह ने कहा कि परिवहन मंत्री संस्थान के पास पैसे न होने का हवाला देकर निजी आपरेटरों की बसें किलोमीटर स्कीम के तहत सरकारी बेड़े में शामिल करने जा रहे हैं, जिसमें प्रति बस अस्सी से नब्बे लाख रुपये की अदायगी निजी आपरेटर को की जाएगी। इस दौरान उन्होंने डिपो बंद करने के अलावा प्रदेश भर के हाईवे भी जाम कर दिए जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि ठेके के आधार पर कोई भर्ती नहीं की जाएगी। इसके बावजूद, आउटसोर्सिंग के आधार पर बिना किसी ड्राइविंग टेस्ट के ड्राइवर भर्ती किए जा रहे हैं।

जालंधर के सचिव चानन सिंह, होशियारपुर के प्रधान हरमिंदर सिंह, जालंधर-2 डिपो के प्रधान सतपाल सिंह, कपूरथला डिपो प्रधान सतनाम सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार का परिवहन विभाग की तरफ कोई ध्यान नहीं है। यूनियन की किसी भी मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है। बीती कांग्रेस सरकार में समझौता हुआ था कि एक अक्टूबर से वेतन में 5 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी, लेकिन आप सरकार अब उससे भी भाग रही है।