नशे को लेकर जालंधर पहुंचे लॉ एंड ऑर्डर के स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला, देखें  Live

नशे को लेकर जालंधर पहुंचे लॉ एंड ऑर्डर के स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला, देखें  Live

जालंधर,(ENS): पंजाब के स्पेशल डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला जालंधर पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब के एसएसपी और कमिश्नर स्वपन शर्मा के साथ बैठक की। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब के बॉर्डर हलके से आ रहे नशे को लेकर पुलिस को बीएसएफ की टीम मिलकर काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि इस मामले नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस और बीएसएफ के जवानों भारी मात्रा में नशा पकड़कर तस्करों के मसूंबो को नाकाम किया है। डीजीपी ने कहा कि पिछले साल 1300 किलो हेरोइन रिकवर की गई जोकि 3 सालों की रिकवरी से अधिक थी। वहीं वोटिंग को लेकर उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता चुनावों में वोट का इस्तेमाल जरूर करें और इस चुनावों में युवाओं सहित सभी लोग अधिक से अधिक वोटिंग करें।