Punjab: kejriwal के खिलाफ CBI की कार्रवाई को लेकर बोले शिक्षा मंत्री, Emergency की दिला दी याद, देखें वीडियो 

Punjab: kejriwal के खिलाफ CBI की कार्रवाई को लेकर बोले शिक्षा मंत्री, Emergency की दिला दी याद, देखें वीडियो 

लुधियानाः शराब नीति मामले में सीबीआई द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब के शिक्षा मंत्री और सीनियर आम आदमी पार्टी नेता हरजोत सिंह बैंस का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सीबीआई द्वारा कार्रवाई की गई है, इन हालातों ने इमरजेंसी की याद दिला दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अधिकारों का हनन किया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ पहले कोई भी अपराध का आरोप नहीं है।

उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट द्वारा उनकी बेल को लेकर फैसला दिया जाना था, तभी सीबीआई द्वारा यह कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है, उन्होंने कहा कि यह गिरफ्तारी गलत है। शिक्षा मंत्री ने बिना नाम लिए कहा कि इनका भी वही हाल होगा जो इमरजेंसी लगाने वालों का हुआ था। दरअसल, आज लुधियाना से स्कूल ऑफ एमिनेस में पहुंचे शिक्षा मंत्री ने इस दौरान राज्य सरकार की ओर से स्कूलों के विकास को लेकर किया जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आगामी बरसाती सीजन को लेकर भी स्कूलों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।