भारतीय जनता पार्टी ने देश में आपातकाल लागू होने पर काला दिवस मनाया

भारतीय जनता पार्टी ने  देश में आपातकाल लागू होने  पर काला दिवस मनाया
ऊना/ सुशील पंडित : भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने दिन मंगलवार को देश में आपातकाल लागू होने की बरसी के मौके पर काला दिवस मनाया और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपा नेता रामकुमार की अध्यक्षता में आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष बलबीर बग्गा बा मनहोर लाल शर्मा,जिला के पदाधिकारी पांचो मंडलों के अध्यक्ष ,महामंत्री ,मोर्चों के अध्यक्ष, महामंत्री,प्रकोष्ठों के संयोजक और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा नेता रामकुमार ने कहा कि इंदिरा गांधी ने रात के 2:00 बजे देश पर इमरजेंसी थोप कर नागरिकों की स्वतंत्रता के अधिकार को छीनने के साथ-साथ लोकतांत्रिक व्यवस्था का गला घोंट दिया था।

उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा इंदिरा गांधी के चुनाव को अवैध करार दिए जाने और उनकी संसद सदस्यता को रद्द किए जाने के बाद अपनी कुर्सी बचाने के लिए इंदिरा गांधी ने पूरे देश को इमरजेंसी की आग में झोंक दिया था। आधी रात को लागू की गई इस इमरजेंसी के दौरान हजारों लोगों को घरों से उठाकर जिलों में बंद कर दिया गया था जबकि इसके बाद एक लाख से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए गए थे। विरोधी दलों के नेताओं को केवल इसलिए जिलों में डाल दिया गया ताकि वह इमरजेंसी के खिलाफ आवाज न उठा सके। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी द्वारा लागू की गई इमरजेंसी देश के इतिहास का काला अध्याय है इसीलिए भाजपा इसे कल दिवस के रूप में मना रही है।