पंजाबः सरकारी दफ्तर में ओवरफ्लो हो रहा पानी, दूसरी ओर पीने को तरस रहे लोग, वीडियो वायरल

पंजाबः सरकारी दफ्तर में ओवरफ्लो हो रहा पानी, दूसरी ओर पीने को तरस रहे लोग, वीडियो वायरल

बठिंडा : पंजाब में गर्मी और लू से लोगों का बुरा हाल है।  शहर से लेकर गांव तक बढ़ते गर्मी के प्रकोप से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग द्वारा तपती गर्मी के साथ चिलचिलाती धूप का असर ओर अधिक परवान चढ़ने के संकेत है। बढ़ती गर्मी के साथ पानी की किल्लत के मामले भी हर रोज सामने आते है।

बठिंडा के कई इलाकों में लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। लोग पानी की समस्या से जूझ रहे है। वही ऐसा मामला सामने आया है, जहां पानी का दुरुपयोग हो रहा है। सरकारी दफ्तर में पानी ओवरफ्लो हो रहा है। पावर हाउस के कार्यालय के ऊपर बनी पानी की टंकी में साफ पानी बह रहा है और किसी को पानी की सुध नहीं है। जिसका वीडियो वायरल हुआ है।