पंजाबः छुट्टियों का हुआ ऐलान, 30 जून तक बंद रहेंगे स्कूल 

पंजाबः छुट्टियों का हुआ ऐलान, 30 जून तक बंद रहेंगे स्कूल 

लुधियाना: गर्मी का कहर शुरू हो गया है। इसी के बीच स्कूलों में छुट्टियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा सरकारी, प्राइवेट और मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि स्कूलों में 1 जून से 30 जून तक छुट्टियां रहेंगी। हालांकि, निजी स्कूलों में अभी गर्मी की छुट्टियों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इन स्कूलों में भी जल्द छुट्टियां घोषित होने की संभावना है। यह फैसला छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, क्योंकि इस साल मई में ही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है।