Punjab: किसानों की चेतावनी, नहीं माने तो रविवार करेंगे Toll Plaza Free

Punjab: किसानों की चेतावनी, नहीं माने तो रविवार करेंगे Toll Plaza Free

लुधियानाः देश का सबसे महंगा टोल प्लाजा लाडोवाल कल मुफ्त होने जा रहा है। यहां किसान कल धरना देगे।  भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने एनएचएआई को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर शनिवार तक लाडोवाल टोल प्लाजा के पुराने वाले रेट लागू नहीं किए गए तो पूरी तरह से रविवार को फ्री कर दिया जाएगा। हालांकि ये अल्टीमेट इन नेताओं ने सोशल मीडिया पर जारी किया है।

नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एनएच-44 पर सूबे में सबसे महंगा रोड टैक्स इस समय लाडोवाल टोल प्लाजा पर वसूला जा रहा है। इस महंगे टोल प्लाजा को लेकर जनता में काफी रोष भी है। इसके बावजूद एनएचएआई की तरफ से इसके रेट कम करने की बजाए हर साल बढ़ाए जा रहे हैं। लेकिन अब इसका विरोध करते हुए रेट कम करने का अल्टीमेटम एनएचएआई को भारतीय किसान मजदूर यूनियन की तरफ से दिया गया है।