पंजाब : दंपती ने परिवार पर लगाए मारपीट के आरोप, देखें वीडियो

पंजाब : दंपती ने परिवार पर लगाए मारपीट के आरोप, देखें वीडियो

फिरोजपुर: थाना ममदोट के अधीन गांव रुहेला हाजी में एक महिला को उसके ससुर और जेठ द्वारा पीटने का मामला सामने आया है। पुलिस को दिए बयानों में गांव रुहेला हाजी निवासी बिंद्रो पत्नी बलविंदर सिंह ने बताया कि वह अपने पति को कमरे में रोटी देकर बाहर आ रही थी, तभी उसके ससुर गोमा सिंह पुत्र बाज सिंह ने मारपीट की व उसके और जेठ लड्डू सिंह ने उसके बाल पकड़ कर उसे नीचे गिरा दिया और उसके पेट में लात मार दी।

पीड़ित बिंद्रो ने बताया कि जब वह चिल्लाई तो उसकी जेठानी शिंदो बाई और कांतो बाई पत्नी काला सिंह ने उसके पति को पकड़ लिया, जिसके कारण उसका पति उसे बचा नहीं सका। बिंद्रो ने बताया कि उसके ससुर और जेठ ने उसे पीटा, कपड़े फाड़े और गालियां दीं।

बिंद्रो ने कहा कि उनका इलाज सिविल अस्पताल ममदोट में चल रहा है। मामले की जांच कर रहे सहायक पुलिस अधिकारी राम प्रकाश ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में थाना ममदोट पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ 354-ए, 323, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।