आज पीएम मोदी और कल पंजाब दौरे पर आएंगे राहुल गांधी

आज पीएम मोदी और कल पंजाब दौरे पर आएंगे राहुल गांधी

अमृतसरः लोकसभा चुनावों को लेकर 1 जून को आखिरी चरण में पंजाब में वोटिंग होने जा रही है। जिसको लेकर पीएम मोदी से लेकर विपक्ष के दिग्गज नेताओं ने पंजाब में डेरा डालना शुरू कर दिया। वहीं मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं स्टार प्रचारक राहुल गांधी शनिवार अमृतसर पहुंच रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पंजाब का ये उनका पहला दौरा है। बताया जा रहा है कि इसके बाद राहुल गांधी 29 मई को दोबारा पंजाब आएंगे और लुधियाना व पटियाला में प्रदेश कांग्रेस प्रधार अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग व डॉ. धर्मवीर गांधी के लिए प्रचार करेंगे।

अमृतसर में सुरक्षा के मद्देनजर तकरीबन 1000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। पंजाब के अमृतसर में एयरपोर्ट रोड स्थित मीरांकोट में कांग्रेस की रैली का आयोजन किया जा रहा है। जहां पंडाल लगाने से लेकर सुरक्षा के कार्य शुरू हो चुके हैं। शुक्रवार की दोपहर कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत औजला के साथ सीनियर नेता हरीश चौधरी भी मरांकोट पहुंचे और रैली की तैयारियों का जायजा लिया। VVIP मूवमेंट के चलते यहां सुरक्षा के भी इंतजाम किए जा रहे हैं।

पंजाब पुलिस की तरफ से 1000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। इसके अलावा राहुल गांधी की पर्सनल सिक्योरिटी भी साथ रहेगी। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पंजाब में VVIP मूवमेंट अब बढ़ने लगी है। कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल जेल से निकलने के बाद पहली बार पंजाब के अमृतसर में पहुंचे थे। उनके साथ सीएम भगवंत मान भी थे। इसके अलावा कुछ दिन पहले गुरजीत औजला के समर्थन में ही कांग्रेस के सीनियर नेता व पूर्व मिनिस्टर सचिन पायलट ने भी अमृतसर का दौरा किया था।