Punjab : CIA स्टाफ बनकर लोगों से ठगी मारते 2 गिरफ्तार, एक फरार

Punjab : CIA स्टाफ बनकर लोगों से ठगी मारते 2 गिरफ्तार, एक फरार

लुधियाना :  थाना कुंमकला की पुलिस ने नकली सीआईए 2 स्टाफ कर्मियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक भागने में कामयाब हो गया। आरोपियों की पहचान सतनाम सिंह निवासी गांव जस्सोवाल, जगदीश सिंह निवासी गांव बहिसाल कलां माछीवाड़ा और मनदीप सिंह निवासी माछीवाड़ा के रुप में हुई है। पुलिस ने यह कार्रवाही पीड़ित सोम प्रकाश के बयानों पर की है। पीड़ित ने बताया कि देर रात वह अपने गांव कोट गंगू राए के गेट पर बैठा था।

 रात करीब साढ़े 8 बजे स्विफ्ट कार नंबर पीबी-08-डी.पी-5568 में तीन व्यक्ति उसके पास आए। उन लोगों ने उसे गालियां देनी शुरू कर दी। खुद को CIA स्टाफ दोराहा का सदस्य बता कर तीनों व्यक्तियों ने उसे कार में धकेल अगवा कर लिया। बदमाशों ने गांव घुलाल नजदीक गाड़ी रोक कर उससे मारपीट की।

लुटेरों ने उसे कहा कि वह नशा बेचता है इस कारण उस पर वह मामला दर्ज करवाएंगे। सोम प्रकाश ने कहा कि तीनों आरोपियों ने उसे धमकाया जिसके बाद उसने अपने किसी पहचान वाले से 30 हजार रुपए मंगवा कर उन्हें दिए। पैसे लेकर तीनों बदमाशों ने उसे छोड़ दिया। सोम प्रकाश ने कहा कि आरोपी सतनाम सिंह और जगदीश सिंह की पहचान कर पुलिस ने उसे दबोच लिया है।

पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई कार और 4 हजार रुपए नकदी बरामद कर ली है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि खुलासा हो सके अभी तक बदमाशों ने कितनी वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा IPC 365,12-B और 07 The P.C ACT 1988 के तहत मामला दर्ज किया है।