Jalandhar: मकसूदा थाने में लगी आग, मचा हड़ंकप, देखें वीडियो

Jalandhar: मकसूदा थाने में लगी आग, मचा हड़ंकप, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: मकसूदा थाने में आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है। वहीं आग लगने की सूचना अधिकारियों ने दमकल विभाग को सूचना दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। थाने की पिछली बिल्डिंग में माल गोदाम में आग लगी थी। इस हादसे में कई वाहनों सहित दस्तावेज जल गए। वहीं जब्त किए गए हथियार भी बरामद हुए है। 

बताया जा रहा हैकि इस घटना के समीप 40 कर्मिशयल सिलेंडर पड़े हुए थे। गनीमत यह रही कि समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। फायर ब्रिगेड के अधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे सूचना फायर ब्रिगेड ऑफिस के कंट्रोल रूम में दी गई थी। जिसके बाद तुरंत प्रभाव के दो गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया था। आग थाने के पिछले हिस्से में बने माल गोदाम को लगी थी। आग से थाने में पड़े इंपाउंड किए गए वाहन और अन्य कबाड़ का सामान जलकर राख हो गया था।