जालंधरः फतेह गैंग के 5 कुख्यात आरोपी गिरफ्तार

जालंधरः फतेह गैंग के 5 कुख्यात आरोपी गिरफ्तार

जालंधरः फतेह गैंग के 5 कुख्यात आरोपी गिरफ्तार

नशीला पदार्थ, ड्रग मनी 4 पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

जालंधर (वरुण)। कमिश्नरेट पुलिस ने अमन फतेह गैंग के 5 कुख्यात आरोपियों को भारी मात्रा में नशीले पदार्थों, पिस्टलें और जिंदा कारतूसों सहित गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोपियों की पहचान सन्नी और शेरू दोनों पुत्र मंगत राम वासी प्रीत नगर, दीवांश पुत्र कुमार वासी सोढल नगर, हैप्पी पुत्र राजकुमार वासी संत नगर, लव कुमार पुत्र राकेश कुमार वासी प्रीत नगर के तौर पर हुई है।

पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू, डीसीपी जसकिरणजीत सिंह तेजा ने बताया कि एडीसीपी गुरबाज सिंह के नेतृत्व में एसीपी निर्मल सिंह की देख-रेख में सीआईए-2 के प्रभारी इंद्रजीत सिंह और उनकी टीम द्वारा लाडोवाली रोड पर नाकाबंदी के दौरान गुरुनानकपुरा फाटक की ओर से आ रही स्विफ्ट गाड़ी नं. पीबी08 ईडब्ल्यू 8657 को रोका गया जिसमे पांचों आरोपी स्वार थे। पुलिस ने आरोपियों से 650000 की ड्रग मनी, 4 पिस्टल, 6 मैग्जीन, 32  जिंदा कारतूस,103 ग्राम हेरोइन, 550 ग्राम नशीला पाउडर और एक खंडा के इलावा अन्य वारदातो में इस्तेमाल की गई सेंट्रो और अमेज गाड़ी भी बरामद की है।  

पूछताछ के दौरान आरोपी शेरू ने पुलिस को बताया कि वह और उसका भाई सन्नी फतेह गैंग के मैंबर हैं और शहर में अक्सर गुंडागर्दी करने के तहत दोनों के ऊपर कई मामले दर्ज हैं। गैंग ने किशनपुरा चौक के पास एक सुनियार को लूटने का प्लान बनाया था, जिसकी रेकी करने के लिए  गैंग के  सदस्य लव और वंश  शहर में सक्रिय थे। इसी गैंग ने 4 महीने पहले गैंग के लीडर अमन और फतेह के साथ मिलकर लक्की पेंटर के ऊपर गोलियां चलाईं थीं।