भारी बारिश के कारण पुल बुरी तरह से हुआ क्षतिग्रस्त, देखें वीडियो

भारी बारिश के कारण पुल बुरी तरह से हुआ क्षतिग्रस्त, देखें वीडियो

सोलनः बद्दी पिंजौर मार्ग पर स्थित बद्दी बैरियर पुल पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है। शुक्रवार को सुबह हुई भारी बारिश की वजह से पुल के दो पिलर ढह गए हैं। अब इस पुल के रिपेयर होने की भी कोई संभावना नहीं है। वहीं, बद्दी पिंजौर मार्ग पर मढ़ावाला में बनाया गया अस्थाई पुल भी बह गया है। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों के लिए सड़क सुविधा बंद हो चुकी है। जानकारी के अनुसार वीरवार की रात को सोलन जिले के बीबीएन क्षेत्र में भारी बारिश हुई है। बारिश की वजह से बीबीएन क्षेत्र के कई मुख्य व संपर्क मार्ग बंद हो चुके हैं। 23 अगस्त को जिले भर में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से बद्दी बैरियर पुल का एक पिलर टूट गया था।

जिसके बाद पुल का बीच वाला हिस्सा धंस गया। इसके बाद प्रयास किया जा रहा था कि मौसम ठीक होने के बाद पुल को रिपेयर कर दिया जाएगा तथा कुछ दिनों बाद इस पुल को वाहनों के लिए खोला जा सकता था, लेकिन अब यह सब संभावनांए समाप्त हो चुकी हैं। शुक्रवार को सुबह करीब 3 बजे भारी बारिश की वजह से पुल के दो पिलर ढह चुके हैं। पुल का 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सा भी पानी के साथ बह गया है। अब यह पुल रिपेयर के लायक नहीं बचा है। पुल का निर्माण फिर से करना होगा। इस पुल को बनाने में एक वर्ष का समय लग सकता है।

वहीं बद्दी पिंजौर मार्ग पर लोकल वाहनों की आवाजाही के लिए मढ़ावाला में अस्थाई पुल को निर्माण सरसा नदी पर किया गया था, लेकिन शुक्रवार की सुबह यह पुल भी पानी में बह गया है। इस अस्थाई पुल के बहने से आसपास के कई गांव सड़क सुविधा से कट गए हैं। बीते दिनों बद्दी पिंजौर मार्ग पर स्थित मढ़ावाला पुल पहले ही पानी में बह चुका है। एसपी बद्दी मोहित चावला का कहना है कि बद्दी-पिंजौर मार्ग पर यातायात पूर्ण रूप से बंद होने के बाद संपर्क मार्ग से वाहन जा रहे हैं। सुबह व सांय काल के दौरान संपर्क मार्ग पर भारी वाहनों की एंट्री बंद की गई है ताकि यातायात प्रभावित ना हो।