ग्लेनमार्क फाउंडेशन ने नर्सिंग विद्यार्थियों के साथ निकाली एड्स दिवस पर रैली

ग्लेनमार्क फाउंडेशन ने नर्सिंग विद्यार्थियों के साथ निकाली एड्स दिवस पर रैली
नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से किया लोगो को जागरूक
बददी/ सचिन बैंसल: ग्लेनमार्क फाउंडेशन की ओर से बद्दी यूनिवर्सिटी के नर्सिंग छात्रों के साथ मिलकर 1 दिसंबर  विश्व एड्स दिवस पर वार्ड नं एक, बद्दी सरकारी अस्पताल और आरसीएच सेंटर बद्दी में कामकारों व गर्भवती महिलाओं को  नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया । परियोजना अधिकारी बलजिंदर सिंह ने बताया जानकारी के अभाव में हर साल बड़ी संख्या में लोग इस रोग के शिकार हो रहे हैं। जिसमे  बच्चें भी शामिल हैं। वही पुरषों की तुलना में महिलाओं की संख्या भी कम नहीं है। वही डॉक्टर अंजली गोयल ने बताया कि जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी लोग सावधानिया नही बरतते है । इस वजह से एच्आईवी के पीड़ितो की संख्या बढ़ रही है। इनमे सबसे ज्यादा दूसरे राज्यो से नोकरी की तलाश में गए लोग, ट्रक चालक और सबसे ज्यादा हिमाचल में नया ट्रेंड शुरू हुआ जो नशे के इंजेक्शन साझा करने से एड्स की रफ्तार  बढ़ी है। दरअसल, नशा लेने वाले युवा ड्रग्स लेते हुए एक ही सीरिज का उपयोग कर रहे हैं। इसी से संक्रमण फैल रहा है और यह चौकाने वाले आंकड़े है। बद्दी यूनिवर्सिटी के नर्सिंग विभाग के इंस्ट्रक्टर ज्योति ठाकुर  ने बताया की जब तक हम इन असमानताओं को नही मिटा सकें तब तक  एड्स का अंत नही हो पाएगा इसके लिए हम सबको मिलकर लोगो को जागरूक करना है । वही स्वास्थ्य कार्यकर्ता पिंकी वर्मा, नेहा शर्मा, सुषमा शर्मा और श्वेता शर्मा ने आर सी एच सेन्टर में आई गर्भवती व धात्री महिलाओं को बताया गया एच आई वी संक्रमण एक खतरनाक बीमारी है, जिसका खात्मा अभी पूरी तरह से असंम्भव है। इसके फैलने का मुख्य कारण एच आई वी पॉजिटिव माँ से बच्चे का होना भी है । इसलिए हर हॉस्पिटल में गर्भवती माँ के साथ साथ उसके पति का भी एच आई वी टेस्ट होना कम्पल्सरी है ताकि समय पर पता चल सके और माँ से बच्चे को एच आई वी होने से बचाया जा सके ।